उत्तराखंडऋषिकेशटिहरी गढ़वालदेहरादूनपरिवहन निगमपर्यटनपुलिसपौड़ी गढ़वालहरिद्वार

Traffic News: देहरादून में सिर दर्द बनी ट्रैफिक की समस्या

Traffic News: देहरादून में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक से हर कोई त्रस्त, शहर को रेंगते ट्रैफिक से राहत दिलवाने के लिए किया जा रहा ये काम

Traffic News: देहरादून/मसूरी/ऋषिकेश: उत्तराखंड में पिछले कुछ सालों में ट्रैफिक सड़कों पर हद से ज्यादा बढ़ गया है. पूरे पूरे दिन शहर के हर चौराहे पर लंबी-लंबी गाड़ियों की कतारें देखने को मिलती हैं. जहां एक तरफ दिल्ली से देहरादून के लिए पहुंच आसान बना दी है. इसके अलावा तमाम हाईवे का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन दून शहर में प्रवेश करती ही सभी वाहन रेंगने लगते हैं. ऐसे में लोक निर्माण विभाग शहर में ट्रैफिक मोबिलाइजेशन के लिए खास प्लान पर काम कर रहा है. वहीं, मसूरी में पर्यटन सीजन को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बैठक ली. उधर, ऋषिकेश में खुद टिहरी एसएसपी सड़कों पर ट्रैफिक जांचने उतरे. रिस्पना पर 11 किमी और बिंदाल नदी पर 15 किलोमीटर की बनाई जाएगी एलिवेटेड रोड: उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष राजेश शर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि राजधानी देहरादून में लगातार बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए लोक निर्माण विभाग की ओर से देहरादून सिटी मोबिलाइजेशन प्लान तैयार किया गया है. जिसके तहत पहले चरण में दो बड़े प्रोजेक्ट स्वीकृत हुए हैं.

ये दोनों प्रोजेक्ट रिस्पना और बिंदाल नदी पर बनाए जाने वाले एलिवेटेड रोड हैं. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत रिस्पना नदी पर 11 किलोमीटर और बिंदाल नदी पर 15 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड बनाई जानी है. उन्होंने बताया कि पूरे प्रोजेक्ट की प्लानिंग प्रक्रिया पूरी हो गई है और डीपीआर भी तैयार की जा चुकी है. फिलहाल, इन दिनों पुनर्वास और विस्थापन की प्रक्रिया जारी है. जिसमें भूमि समीकरण और टी शिफ्टिंग की प्रक्रिया भी चल रही है. उन्होंने बताया कि शासन स्तर से भी इस को लेकर तत्परता से काम किया जा रहा है. जैसे ही यह काम निपटता है, वैसे ही ग्राउंड पर निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.

Traffic News: आशा रोड़ी से मोहकमपुर तक बनेगा नया फ्लाईओवर:

वहीं, देहरादून में रिंग रोड प्रोजेक्ट भी गतिमान है. जिसकी कार्यदायी संस्था नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) है. राजेश चंद्र शर्मा ने बताया कि NHAI आशा रोड़ी से मोहकमपुर तक एक अन्य नया फ्लाईओवर की प्लानिंग कर रहा है. ताकि, देहरादून शहर के ट्रैफिक को और अच्छे तरीके से संचालन किया जा सके.

मसूरी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पार्किंग और यातायात व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश: मसूरी में पर्यटन सीजन को देखते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जिला प्रशासन, नगर पालिका, होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल और होम स्टे के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मसूरी आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और पार्किंग की समस्या से निजात दिलाई जाए. वहीं, पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, उसके लिए सभी चिन्हित पार्किंग स्थलों का बेहतर उपयोग किया जाए.

 

Traffic News: मसूरी में बैठक लेते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

ऋषिकेश और मुनिकीरेती में सड़कों पर उतरे पुलिस कप्तान: ऋषिकेश और मुनिकीरेती में सड़कों की क्षमता से अधिक वाहनों की संख्या पहुंच रही है. जिसकी वजह से सड़कों पर जाम की स्थिति बन रही है. क्षमता से ज्यादा पर्यटकों के पंहुचने से चारों ओर जाम ही जाम लग रहा है. अब टिहरी पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने खुद मोर्चा संभाल लिया है. भारी गर्मी में पुलिसकर्मी ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने का प्रयास कर रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से ट्रैफिक सुचारू रूप से चलने के लिए सहयोग मांगा है.

 

Traffic News:  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ली बैठक

खास बात ये है कि खुद टिहरी पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल सड़कों पर उतरकर ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने का प्रयास करने में लगे हुए हैं. इसके अलावा ट्रैफिक पर नजर रखने के लिए मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में 40 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है. जिसका कंट्रोल रूम थाने के पास बनाया गया है. इसके अलावा 8 पॉइंट पर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम लगाए गए हैं. इन सिस्टम को कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया गया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button