कल पृथ्वी के सबसे निकट होगा शनि : देख पाएंगे नंगी आँखों से भी
कल आकाश में एक रोमांचक खगोलीय घटना देखने को मिलेगी | 14 अगस्त को शनि पृथ्वी के सबसे नजदीक होगा और इसे नंगी आँखों से भी देखा जा सकेगा |
दरअसल सूर्य की परिक्रमा करते हुए सारे ग्रह कभी सूर्य से दूर जाते हैं तो कभी सूर्य के नजदीक आते हैं और इसी दौरान कल शनि भी पृथ्वी के सबसे नजदीक से होकर गुजरेगा |
खगोलविदों के अनुसार शनि ग्रह 34000 किमी प्रतिघंटे की रफ़्तार से सूर्य की परिक्रमा करता और एक चक्कर पूरा करने के लिए शनि को लगभग 29.5 साल का समय लगता है और इसी समयावधि के दौरान हर 378 दिनों में पृथ्वी और शनि एक दूसरे के सबसे करीब होते हैं और यही कारण है की शनि को पृथ्वी से आसानी से देखा जा सकेगा |