Today’s Smartphone Sale: कम बजट में खरीदें ये स्मार्टफोन, आंखों की सुरक्षा के साथ कई फीचर्स से है लैस
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Honor ने हाल ही में एक स्मार्टफोन Honor 90 5G लॉन्च की है, जिसकी सेल आज से शुरू होने जा रही है। आज हम आपको स्मार्टफोन के फीचर से लेकर कीमत तक की जानकारी विस्तार में देने वाले है।
Honor 90 5G First Sale: इस साल स्मार्टफोन के बाजार में एक और बेहतरीन फोन सामने आया है। अगर आप भी इस महीने स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। आज हम आपको विस्तार में जानकारी देने वाले है।
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Honor ने हाल ही में एक स्मार्टफोन Honor 90 5G लॉन्च की है, जिसकी सेल आज से शुरू होने जा रही है। इस फोन की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है। अगर आज आप इस फोन को खरीदते है तो आप 10,000 रुपये तक की बचत कर सकते है।
Honor 90 5G स्पेशल ऑफर्स
कंपनी ने इस स्मार्टफोन की एक्सक्ल्यूसिव डिस्काउंट ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Amazon पर दी है। आइए जानते है….
- Honor 90 5G के एक्सक्लूसिव लॉन्च ऑफर्स के साथ खरीदारी करने पर आप इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट में 3000 रुपये की बचत कर सकते हैं।
- इस फोन की पहली सेल में यूजर्स को 5000 रुपये का लॉन्च डिस्काउंट मिल रहा है।
- अगर आप पुराने फोन को एक्सचेंज कर खरीदने चाहते है तो आपको एक्सचेंज ऑफर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।
- SBI और ICICI Card के साथ Honor 90 5G की खरीदारी करने पर इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है।
हालांकि, इस फोन की खरीदारी पर पहले इयरबड्स दिए जा रहे थे। वहीं, अब यूजर फीडबैक पर कंपनी ने डिस्काउंट का ऐलान किया है।
Honor 90 5G फीचर
- कंपनी के तरफ से बताया गया है कि Honor 90 5G फोन को खास आंखों की सुरक्षा के लिए तैयार किया गया है। इस फोन में लो ब्लू लाइट हार्डवेयर लाया गया है। जिससे फोन चलाते समय आंखों को स्मार्टफोन से निकलने वाली रेडिएशन से बचाव करेगी साथ ही फोन 3840Hz रिस्क फ्री डिमिंग डिस्प्ले के साथ आता है।
- Honor 90 5G को थिन और लाइट बॉडी वेट के साथ तैयार किया गया है। फोन का वजन 183 ग्राम है और यह 7.88mm की थिकनेस के साथ लाया है।
- Honor 90 5G फोन को कर्व्ड स्क्रीन के साथ लाया गया है ताकि, फोन को कैरी करते समय यह आसानी से हाथ में फिट हो सके।
- इस फोन में यूजर्स को वर्चुअल रैम की सुविधा दी गई है। बेस वेरिएंट को 5GB और टॉप वेरिएंट को 7GB एक्स्ट्रा रैम मिलती है।
- Honor 90 5G फोन को 5000mAh बैटरी के साथ ऐसी टेक्नोलॉजी पर तैयार किया गया है, जिसमें फोन इस्तेमाल करने पर बैटरी कम खर्च होती है। कंपनी का दावा है कि फोन को सिंगल चार्ज में लगभग सारा दिन आप चला सकते है।
सेल कितने बजे होगी लाइव
हम आपको बता दे कि Honor 90 5G की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे होने जा रही है। इस फोन की खरीदारी आप अमेजन से कर सकते है। वहीं, अगर आप Honor 90 5G फोन की खरीदारी कर लेते हैं और किसी स्थिति में आपको फोन पसंद नहीं आता है तो 30 दिन के बाद आप फोन को एक्सचेंज बी कर सकते है।