काशीपुर में लोगों की जान बचाने के लिए सड़कों पर उतरा परिवहन विभाग
लोगों की जान बचाने के लिए सड़कों पर उतरा परिवहन विभाग
काशीपुर में एक बार फिर परिवहन विभाग लोगों की जान बचाने के लिए सड़कों पर उतर आया है सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को सतर्क किया जा रहा है, यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों से अपील की जा रही है साथ ही यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है आपको बता दें कि मौसम परिवर्तन होने के बाद सड़कों पर घना कोहरा छाया है जिसकी वजह से सड़क दुर्घटना का ग्राफ तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है, और बढ़ते सड़क दुर्घटना के ग्राफ से परिवहन विभाग भी चिंतित है जिसके चलते परिवहन विभाग और राजस्व विभाग ने संयुक्त रूप से टीम गठित कर सड़कों पर चेकिंग अभियान चलाया यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चलानी कार्रवाई की गई साथ ही बिना रिफ्लेक्टर लगाए सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों को रोककर रिफ्लेक्टर लगाया गया था कि वहां दूर से ही आसानी से दिखाई दे जाए और सड़क दुर्घटना की संभावना कम हो जाए।