मनोरंजन

TMKOC : पॉपुलर टीवी शो के “सोढ़ी” हुए लापता

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक्टर 22 अप्रैल से लापता। पुलिस ने किडनैपिंग का मामला किया दर्ज़। IPC की धारा 365 के तहत FIR भी हुई दर्ज़।

टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सोढ़ी को लेकर खबर आई थी कि एक्टर 22 अप्रैल से लापता हैं।
अब पुलिस ने इस केस में किडनैपिंग का मामला दर्ज कर लिया है। IPC की धारा 365 के तहत FIR भी दर्ज कर ली गई है।

TMKOC

गुरचरण सिंह के पिता हरगीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा था- एसएचओ ने मुझे कॉल की थी और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वो गुरचरण को जल्द ही ढूंढ लेंगे।
उम्मीद करता हूं कि गुरचरण ठीक होगा और वो खुश होगा। जहां भी वो इस समय है, बस रब उसकी खैर करें।

पुलिस के हाथ लगा CCTV फुटेज

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम गुरचरण सिंह, 50 साल के हैं। पिछले 4 दिनों से लापता हैं।
एक्टर के पिता ने दिल्ली के पालम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस की शुरुआती जांच में गुरचरण 22 अप्रैल की सुबह मुंबई के लिए निकले थे।
8:30 बजे उनकी दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट थी, लेकिन उन्होंने फ्लाइट नहीं ली और मुंबई नहीं पहुंचे।

Also Read : IPL 2024 : पंजाब किंग्स ने टी20 क्रिकेट में किया सबसे बड़ा रनचेज़

25 अप्रैल को दोपहर 3 बजे, एक्टर के पिता ने दिल्ली के पालम थाने में मिसिंग की शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस के हाथ एक CCTV फूटेज़ लगी है, जिसमें गुरचरण सिंह दिख रहे हैं।
24 अप्रैल तक एक्टर का फोन भी काम कर रहा था, लेकिन अब वो स्विचऑफ बताया जा रहा है।
पुलिस ने जब फोन के ट्रांजैक्शन निकलवाए तो उन्हें काफी अटपटी चीजें मिलीं।

TMKOC

बता दें कि गुरचरण ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी का रोल अदा करके हर घर में अपनी पहचान बनाई थी।
सिर्फ इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी गुरचरण के डायलॉग्स को लेकर न जाने कितने मीम्स बने।
फिर एक समय ऐसा आया, जब उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो क्विट कर दिया।
शो के साथ उन्होंने इंडस्ट्री को भी अलविदा कह दिया था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button