‘टाइगर नागेश्वर राव’ और ‘गणपत-पार्ट 1’, सेनन सिस्टर्स में से किसने मारी बाज़ी
एक साथ रिलीज़ हुई साउथ एक्टर रवि तेजा और नूपुर सेनन की फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' की ओपनिंग, टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म 'गणपत: ए हीरो इज बॉर्न' से काफी बेहतर रही।
20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में एक साथ 3 बड़ी फिल्में रिलीज़ हुई। फ़िटनेस फ्रीक टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म ‘गणपत: ए हीरो इज बॉर्न’, दिव्या खोसला कुमार की ‘यारियां 2’ के साथ दक्षिण सिनेमा से ‘टाइगर नागेश्वर राव’ फिल्मों ने दस्तक दी। लेकिन इन सब में ‘टाइगर नागेश्वर राव’ फिल्म की गूंज बॉक्स ऑफिस पर सुनाई पड़ी है।
‘टाइगर नागेश्वर राव’ कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन की पहली फिल्म है। इस मूवी में उनकी जोड़ी साउथ के बड़े एक्टर रवि तेजा के साथ बनी है। एक ही दिन रिलीज़ हो रही सेनन सिस्टर्स की फिल्मों के बीच यह कांटे की टक्कर रहेगी कही न कही इस बात को भी नज़र अंदाज़ नहीं कर सकते की कृति सेनन और नूपुर सेनन एक दूसरे को अब फिल्मो में कड़ी टक्कर देने को तैयार है।
किस फिल्म की रही ज्यादा कमाई
गणपत फिल्म का पहला दिन का कलेक्शन 2.50 करोड़ देखने को मिला, जो की फिल्म ‘गणपत’ की ओपनिंग से तीन गुना ज्यादा है। नूपुर सेनन और रवि तेजा की फिल्म के ये आंकड़े सभी भाषाओं में मिलाकर हैं।
दो सौ करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनी अभिनेता टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गणपत’ रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। पूजा एंटरटेनमेंट कंपनी के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘गणपत’ तीन हिस्सों में प्रस्तावित फिल्म है। इसका पहला भाग ‘गणपत पार्ट 1–अ हीरो इज बॉर्न’ 20 अक्तूबर को रिलीज हुई है। इस कंपनी के निर्माताओं में वाशु भगनानी, उनके बेटे जैकी भगनानी और उनकी बेटी दीपिका देशमुख शामिल हैं। फिल्म ‘गणपत’ के निर्माताओं के रूप में इसके निर्देशक विकास बहल का नाम भी शामिल है।
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई के अनुसार, ‘टाइगर नागेश्वर राव’ ने पहले दिन 8 करोड़ की ओपनिंग ली है।
अगर फिल्म के बजट की बात करें, तो रवि तेजा स्टारर ‘टाइगर नागेश्वर राव’ का बजट 50 करोड़ बताया जा रहा है। वहीं, फिल्म की स्टार कास्ट में गायत्री भारद्वाज और रेनू देसाई भी नजर आई हैं। जबकि अनुपम खेर और मुरली शर्मा का भी फिल्म में रोल है। वामसी के डायरेक्शन में बनी ‘टाइगर नागेश्वर राव’ पैन इंडिया फिल्म है। इसे तमिल, तेलुगू, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है।