जोशीमठ : प्रधानमंत्री आवास से जिन्हें मिले घर,अब भू धंसाव आपदा से हुए बेघर

जोशीमठ नगर पालिका छेत्र के विभिन्न वार्डों में आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के परिवारों को जिनकी आजीविका के साधन कम है उन्हें पीएम आवास योजना नगरीय के तहत जो आशियाने मिले थे उन्हें जोशीमठ भू धंसाव आपदा ने एकबार फिर बेघर बना दिया है,दरअसल जोशीमठ नगर में पीएम आवास योजनान्तर्गत बने नगर के करीब 40 परिवारों के आशियाने भू धंसाव आपदा की चपेट में आए है,और असुरक्षित की श्रेणी में है, जिसके चलते 12 परिवार इन भवनों को छोड़ चुके है,

अपने जी तोड़ मेहनत से और सरकार के सहयोग से बनाए अपने आशियानो में दरार आने से बेघर हुए परिवारों में से 8 परिवारों को प्रशासन ने राहत शिविरों में रखा है वहीं 4 परिवार अन्यत्र चले गए है, वहीं नगर पालिका जोशीमठ के अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार ने बताया कि नगर पालिका जोशीमठ द्वारा इस पीएम आवास योजना वाले भवनों के आपदा में क्षतिग्रस्त होने के प्रकरण पर शहरी विकास विभाग को इसकी रिपोर्ट भी प्रेषित कर दी है

,बड़ी बात ये है कि अभी भी गांधी नगर वार्ड में कई परिवारों के लोगो की शिकायत है कि उनके मकानों पर बड़ी बड़ी दरारें है सीबीआरआई सर्वे टीम द्वारा असुरक्षित श्रेणी का लाल निशान वाला स्टीकर चस्पा कर पल्ला झाड़ दिया है,इन असुरक्षित भवनों वाले परिवारों को प्रशासन द्वारा किसी तरह का कोई मदद नहीं मिली है,

नहीं उन्हें राहत शिविरों में जगह है ओर नहीं कोई मदद राहत अबतक मिली है जबकि वो दरारों के बीच जिंदगी जीने को मजबूर है,वहीं पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए भवनों पर पड़ी दरारों के बाद जिन प्रभावितों ने अपने भवन छोड़ दिए उनकी भी मांग है कि सरकार जल्द उनको पुनर्वास दें या फिर से उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ मिले,

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button