इस बार चारधाम यात्रा में यात्राकाल में तीर्थयात्रियों ने किया दिल खोलकर दान
इस बार चारधाम यात्रा में पहुंचे रिकॉर्ड श्रद्धालुओं ने मंदिरों में भी खूब धन वर्षा की है। इस वर्ष 33.26 लाख तीर्थ यात्रियों ने बदरी-केदार धाम में दर्शन किए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने दोनों धाम में 60 करोड़ रुपए दान किए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र के एक दानी परिवार ने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को स्वर्णमंडित भी किया।
उधर, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति इस साल की बदरी-केदार यात्रा से गदगद है। समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि इस बार 17,63,549 तीर्थ यात्री बदरीनाथ और 15,63,275 तीर्थ यात्री केदारनाथ दर्शनों को पहुंचे। यात्रकाल के दौरान तीर्थ यात्रियों से बदरीनाथ धाम को 34.5 करोड़ की आय हुई, जबकि वर्ष 2019 में 27 करोड़ की आय हुई थी। इसी तरह केदारनाथ धाम को इस बार 25.5 करोड़ की आय हुई, जबकि वर्ष 2019 में 17.5 करोड़ की आय हुई थी।