Uttarakhand के लिए Global Investors Summit इसलिए है खास
उत्तराखंड में आठ और नौ दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। राजधानी देहरादून के FRI में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का कार्यक्रम आयोजित होगा। समिट का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे और आयोजन का समापन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023(investors summit dehradun) के लिए राजधानी देहरादून में तैयारियां चल रही है। इस समिट का आयोजन आठ और नौ दिसंबर को होने वाला है। पीएम नरेंद्र मोदी(pm modi) कल यानी आठ दिसंबर को समिट का उद्घाटन करने के लिए देहरादून पहुंचे। जबकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह(amit shah) समिट का समापन एक दिन बाद नौ दिसंबर को करेंगे।
अधिक निवेशकों को आकर्षित करने का प्रयास
राज्य की सीएम पुष्कर सिंह धामी(pushkar dhami) सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए अधिक से अधिक निवेशकों को आकर्षित करने का प्रयास करेगी। सरकार के द्वारा मिले आंकड़ों के अनुसार विभिन्न कंपनियों ने अब तक राज्य में निवेश के लिए 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।
राज्य में निवेश के आंकड़े
सरकार द्वारा प्राप्त हुए आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक देहरादून और उधमसिंह नगर में 2200 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव आए हैं। वहीं, चमोली में 1.95 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव आया है। धामी सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक दुबई में 15 हजार 475 करोड़, बेंगलुरु में 460 करोड़, यूके में 1250 करोड़, चेन्नई में 1015 करोड़, दिल्ली में 26 हजार 575 करोड़, अहमदाबाद में 24 हजार करोड़, मुंबई में 30 हजार 200 करोड़, रुद्रपुर में 27 हजार 476 करोड़, हरिद्वार में 37 हजार 820 करोड़, एनर्जी कॉन्क्लेव में 40 हजार 423 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में 27 हजार करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है।
डायमंड श्रेणी के उद्योगपति होंगे शामिल
देहरादून में आयोजित किए गए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में डायमंड श्रेणी के उद्योगपति भी शामिल होंगे। इनमें उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा, संजीव पुरी ,सज्जन जिंदल जैसे नाम शामिल हैं। लग्जरी कारों की व्यवस्था की गई है।