उत्तराखंड : ऐसे बुझेगी आग ? अग्निशमन विभाग में 90% पद खाली
उत्तराखंड में गर्मियों में आग लगना एक बड़ी समस्या है, और प्रदेश में 15 फरवरी से फायर सीजन शुरू होने वाला है । लेकिन लग रहा है की प्रशासन इस बार फायर सीजन के लिए तैयार नहीं है क्योंकी अग्निशमन विभाग में फायर सेफ्टी अफसरों के करीब 90 फीसदी पद खाली हैं वहीं फायरमैन के भी आधे से ज्यादा पद खाली हैं ।
देहरादून में फायर ब्रीगेड के पास कुल 34 फायर स्टेशन्स जिनमें से 6 फायर स्टेशन्स बेहद जर्जर हालत में हैं । अग्निशमन विभाग इसके लिए बजट का इंतजार कर रहा है ।
विभाग के कई स्टेशन किराए के भवनों पर चल रहे हैं । फायर ब्रीगेड को फायर स्टेशन बनाने के लिए जमीन भी मिल गई है लेकिन छः फायर स्टेशनों के लिए बजट का इंतजार है ।
फायर ब्रीगेड के पास जो वाहन हैं उनमें से कई वाहन 20 साल से ज्यादा पुराने हैं, जिनकी नीलामी होनी है और नए वाहन बेड़े में शामिल किए जाने हैं लेकिन इन नए वाहनों के लिए भी बजट का इंतजार है ।
कुल मिलाकर फायर ब्रीगेड को लंबे समय से बजट ही नहीं मिला है । विभाग के लिए ये पूरा बजट वर्ल्ड बैंक से आने की उम्मीद है ।
जानकारी के मुताबिक विभाग में फायरमैन के 990 पद स्वीकृत हैं जो तत्काल भरे जाने हैं ।
विभाग ने हाल ही में कांस्टेबल और फायरमैन की भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे, इन आवेदनों में 445 पद फायरमैने के लिए लिए गए हैं, इस वक्त ये प्रक्रिया गतिमान है । हालांकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ट्रेनिंग होगी और इस पूरे प्रोसेस में कई महीनों का समय लगेगा, यानी विभाग में फायरमैन की कमी इस साल भी पूरी नहीं होगी ।