उत्तरकाशी सिल्क्यारा सुरंग(Uttarakhand Silkyara Tunnel) हादसे में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में की जा रही ड्रिलिंग का काम अब अपने आखिरी चरण में हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आज सभी मजदूरों को सुरंग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। इस कार्य में एनडीआरएफ की टीम सभी मजदूरों के लिए फरिशते का किरदार निभा रही हैं। एनडीआरएफ कर्मियों ने सभी मजदूरों को बाहर निकालने के लिए योजना तैयार की है। एनडीआरएफ ने 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन भी किया है।
ऐसे बाहर निकाले जाएंगे मजदूर
सिल्क्यारा सुरंग हादसे में फंसे 41 मजदूरों को निकालने से पहले, एनडीआरएफ ने इसका मॉक ड्रिल आयोजित किया। एनडीआरएफ कर्मियों ने पाइपलाइन के माध्यम से व्हील वाली स्ट्रेचर की आवाजाही होने का भी खुलासा किया है। एनडीआरएफ ने इसका एक वीडियो भी जारी किया गया है। पिछले 13 दिनों से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की आज खत्म होने की उम्मीद है। सुरंग से बाहर निकले मजदूरों के लिए एक अस्थायी अस्पताल, एम्बुलेंस और डॉक्टरों की एक टीम भी तैयार है।
सीएम धामी ने की मजदूरों से बातचीत
मुख्यमंत्री धामी ने गुरुवार को सुरंग में फंसे श्रमिकों से बात की और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी तरह सुरक्षित बाहर लाने के लिए पूरी टीम कोशिश कर रही है। धामी ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी कुछ ही घंटे बाकी हैं। उन्होंने मजदूरों से कहा कि वह अपना हौसला बनाए रखें और किसी भी तरह की चिंता न करें।