PCS मुख्य परीक्षा में हुए ये बदलाव, यहाँ पढ़ें अपडेट

नए साल के मौके पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक लेखाकार भर्ती में 108 पद बढ़ा दिए हैं। दरअसल, पहले सिर्फ 662 सहायक लेखाकार की भर्ती होनी थी, लेकिन अब इन पदों को बढ़ाकर 770 कर दिया गया है।

इसके साथ ही जेल बंदीरक्षक परीक्षा में राज्य लोक सेवा आयोग ने शासन से अधियाचन मिलने के बाद 47 नए पद बढ़ा दिए हैं। जिसके मध्हेनजर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इसकी जानकारी जारी की है, और दोबारा ऑनलाइन आवेदन की विंडो खोल दी है।

इसके अलावा जेल बंदीरक्षक परीक्षा में राज्य लोक सेवा आयोग ने शासन से अधियाचन मिलने के बाद 47 नए पद बढ़ा दिए हैं। इसमें 238 पद के लिए भर्तियाँ होनी थी, जिसको अब बढ़ाकर 285 कर दिया गया है।

गौरतलब है कि इन बढ़े हुए पदों के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी ही पात्र होंगे। मामले में जानकारी देते हुए आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि पहले से ही आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को दोबारा इसकी जरूरत नहीं है।

उन्होंने बताया कि नए उम्मीदवारों के लिए 18 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन की विंडो खोल दी गई है। और बाकी शर्तें 15 नवंबर को जारी हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक होंगी।

इस परीक्षा का आयोजन राज्य लोक सेवा आयोग 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच करेगा। जिसका प्रवेश पत्र 13 जनवरी को जारी होगा। जानकारी देते हुए आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि मुख्य परीक्षा हरिद्वार, देहरादून व हल्द्वानी में विभिन्न केंद्रों पर होगी।

जिसके दौरान अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की घड़ी पहनकर नहीं जा सकेंगे। उन्होंने परीक्षा केंद्र को एक दिन पहले देख लेने,  और इसमें परिवर्तन का अनुरोध स्वीकार न होने की भी बात कही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button