इलेक्शन मोड में होंगी नई भर्तियां : लोक सेवा आयोग ने बनाया प्लान
भर्ती घोटालों को लेकर तमाम विवादों की जद में आए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) को ‘पैदल’ करने के बाद सरकार ने भविष्य में होने वाली भर्तियों का जिम्मा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) को दिया है। सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए लोक सेवा आयोग ने भर्ती प्रक्रिया को ‘फूल फ्रूव’ बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इस क्रम में आयोग ने समूह-ग के पदों पर होने वाली परीक्षा को इलेक्शन मोड में कराने का प्लान तैयार किया है। आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर राकेश कुमार ने इस बाबत शासन को प्रस्ताव भेजा है।
बताया जा रहा है कि प्रस्ताव में मतदान केंद्रों की तरह परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू करने समेत कई अहम सुझाव रखे हैं। आयोग ने जिलास्तर पर होने वाली परीक्षाओं को जिलाधिकारी की देखरेख में संपन्न कराने का सुझाव दिया है।
जिला स्तरीय परीक्षाओं में एडीएम को नोडल अफसर बनाने तथा परीक्षा केंद्रों तक प्रश्नपत्र पहुंचाने और परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को जांच केंद्र तक पहुंचाने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित करने का भी सुझाव दिया है।
परीक्षा केंद्र तथा उसके आसपास पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाने का सुझाव भी प्रस्ताव में दिया गया है। जानकारी के मुताबिक आयोग के प्रस्ताव पर मंथन शुरू हो गया है।
भर्ती घोटालों को लेकर प्रदेशभर में चल रहे युवाओं के आंदोलन के बाद धामी सरकार ने भविष्य में होने वाली भर्तियों का जिम्मा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को सौंपने का निर्णय लिया था। इस निर्णय के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा था कि भर्ती परीक्षाओं को पाक साफ बनाने के लिए उनकी सरकार हर जरूरी कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम धामी ने भरोसा दिलाया है कि प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।
बहरहाल आयोग को अपने प्रस्ताव को अमली जामा पहनाने के लिए शासन की मंजूरी का इंतजार है। उम्मीद जताई जा रही है कि लोक सेवा आयोग समूह-ग की भर्तियों के लिए इसी सप्ताह कैलेंडर जारी कर देगा।