अंकिता हत्याकांड में बड़ा खुलासा : नहीं हुआ था दुष्कर्म, फारेंसिक रिपोर्ट में हुई पुष्टि
अंकिता भंडारी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। फारेंसिक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि अंकिता के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ था। फोरेंसिक लैब से आई रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत की गई। सूत्रों के मुताबिक इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने मुकदमे की विवेचना लगभग पूरी कर ली है।
माना जा रहा है कि एसआईटी जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है।
अंकिता हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने इस मामले में आरोपियों से गहन पूछताछ की है। साथ ही इस मामले से जुड़े सभी तथ्यों की गंभीरता से जांच की है।
अंकिता हत्याकांड के बाद प्रदेशभर में लोगों के आक्रोश को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसआईटी जांच के आदेश दिए थे। लोगों को आशंका थी कि अंकिता की हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया होगा। ऐसे में लोगों ने इस पहलू की भी जांच की मांग की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई। अब फारेंसिक रिपोर्ट में भी दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है।
गौरतलब है कि पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र में स्थित वनंतरा रिजॉर्ट में काम करने वाली 19 वर्षीय अंकिता भंडारी का शव 24 सितंबर को ऋषिकेश स्थित चीला बैराज से मिला था। अंकिता 18 सितंबर की शाम वनंतरा रिजॉर्ट से लापता हो गई थी, जहां वह महीनेभर पहले ही बतौर रिसेप्शनिस्ट जुड़ी थी। अंकिता की गुमशुदगी के बाद से ही रिजॉर्ट का मालिक पुलकित आर्य और उसके दो सहयोगी भी गायब हो गए थे। 23 सितंबर को पुलिस ने उन तीनों को गिरफ्तार करते हुए अंकिता की हत्या का खुलासा किया। 24 सितंबर को आरोपियों की निशानदेही पर अंकिता का शव चीला बैराज से बरामद किया गया था।