महंत इंद्रेश अस्पताल में महिला के पैर का होना था इलाज डॉक्टरों ने शरीर का कर दिया चिरफाड परिजनों ने लगाया अस्पताल पर किडनी निकालने का आर
देहरादून का एक नामी अस्पताल आज एक बार फिर सवालों के घेरें में है राजधानी देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल में बनगाँव, पट्टी – सिलवाड़ तहसील – नैनबाग
जनपद टिहरी गढ़वाल से अपने परिजन का इलाज करवाने देहरादून के इंद्रेश अस्पताल पहुंचे थे जहां उसका इलाज कुछ और होना था और अस्पताल के डॉक्टर ने कुछ और ही इलाज कर दिया है या आरोप मृतक महिला के परिजनों ने लगाया है दरअसल में महिला के पैर में फैक्चर था लेकिन अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने देखने को मिल रही है अस्पताल प्रशासन ने महिला के पैर की जगह शरीर में चीर फाड़ कर दी जिससे कि परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और पुलिस में अस्पताल के खिलाफ तहरीर भी दी है आपको बताते चलें कि जब आज डॉक्टर परिजनों से मिले तो उन्होंने परिजनों को जानकारी दी कि महिला की हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हो गई है जिस बात को परिजन पचा नहीं पा रहे हैं परिजनों का कहना है कि जब पैर में फ्रेक्चर था तो महिला के शरीर में डॉक्टर ने चिरफाड क्यों कि है वहीं पूरे प्रकरण को लेकर परिजन जांच करवाने की मांग कर रहे हैं