विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से : 8 विधेयकों के साथ 4867 करोड़ का बजट किया जाएगा पेश
उत्तराखंड में विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार 29 नवंबर से शुरू होने जा रहा है, सत्र करीब सुबह 11 बजे से शुरू होगा । इस सत्र में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल 4867 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया करेंगे, इसके अलावा आज 8 विधेयक सदन में पेश किए जाएंगे । जिसमें जबरन धर्मांतरण कानून के विधेयक पर सदन में घमासान मचने के आसार हैं ।
जानकारी के मुताबिक विपक्ष की ओर से सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली गई है । बीते दिन हुई सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा था की विपक्ष अपनी भूमिका पुरजोर तरीके से निभाएगा ।
यशपाल आर्य ने कहा की सरकार को खराब कानून व्यवस्था, विधानसभा भर्ती घोटाला, UKSSSC घोटाला, अंकिता हत्याकांड, महंगाई और भ्रष्टाचार समेत तमाम मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरेगी ।
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा की नियम परंपराओं के अनुरूप सदस्य जो भी मुद्दों को उठाएंगे सराकर उनका जवाब देगी हमारी कोशिश रहेगी की सभी प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया जा सके ।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा की सदन में सभी मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए लेकिन एक मर्यादित भाषा में सवाल उठाए जाने चाहिए ।