मौसम : कई जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज, ठंड मे होगा इजाफा
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आगले 48 घंटे पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है । मौसम विज्ञान के मुताबिक मौसम का मिजाज बदल सकता है ।
आज राज्य के पर्वतीय जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश तो कही हल्की बर्फबारी से ठंड मे इजाफा होगा । देहरादून समेत राज्य के मैदानी जिलों में भी ठंड में बढ़ोतरी होगी । मौसम विज्ञान के मुताबिक राज्य के कई जिलो मे मौसम बदल सकता है जिस कारण से ठंड मे बढोतरी होगी । जिन जिलों में मौसम का मिजाज बदलेगा उन मे पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चंमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी शामील है वही ओर जिलों मे मौसम शुष्क रहेगा ।
पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चंमोली, रुद्रप्रयाग जिलों के 3500 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है । किंतु 8 नवंबर को राज्य मे मौसम शुष्क रहने की संभावना व्यक्त की है ।