भारत में चीतों का इंतजार खत्म : वर्षो बाद भारत में दिखे चीते
भारत के जंगलों में एक अरसे के बाद चीते फिर से दिखेंगे । आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नामिबिया से लाए गए चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़कर देश में चीता परियोजना का शुभारंभ किया ।
लाए गए इन चीतों में कुल 8 चीते हैं जिनमें 5 नर और 3 मादाएं हैं ।
आपको बता दें कि भारत में करीब 74 साल पहले चीते विलुप्त हो गए थे और इसी के चलते 74 साल बाद देश में चीतों का अस्तित्व बचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने चीता परियोजना का शुभारंभ किया है । इस परियोजना का मकसद भारत में चीतों को बढ़ाना है ।
साल 2010 को तत्कालीन वन मंत्री जयराम रमेश चीतों को देखने के लिए नामीबिया पहुंचे थे। और 2011 में मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रोजेक्ट चीता के लिए 50 करोड़ रुपये जारी किए। चीतों के रखरखाव पर प्रति वर्ष 300 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित था लेकिन कुछ संगठनों ने आपत्ति जताकर प्रोजेक्ट के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की जिसके बाद 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी। 2019 में केंद्र सरकार ने एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने प्रोजेक्ट चीता से रोक हटा दी ।
अब अपने जन्मदिन के मौके पर सुप्रीम कोर्ट से रोक हटने के तीन साल बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस परियोजना को पूरा किया है ।