NEET-PG Admission: मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) के दिशानिर्देश के अनुसार नीट पीजी की खाली सीटों को विशेष स्ट्रे वैकेंसी राउंड से भरा जाएगा। इसके लिए एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि ने विशेष स्ट्रे वैकेंसी राउंड की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 22 से 26 नवंबर तक खाली सीटों के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
पंजीकरण प्रक्रिया
22 से 26 नवंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा। 22 नवंबर को 11 बजे से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होगी। इसके बाद 27 नवंबर को अखिल भारतीय स्तर पर नीट-पीजी का परिणाम घोषित किया जाएगा। 28 से 30 नवंबर तक मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की तिथि तय की गई है।
पात्रता
इस विशेष स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए पात्रता वही होगी जो नीट पीजी की पहले तीन राउंड की काउंसिलिंग के लिए थी। यानी, अभ्यर्थी को नीट पीजी की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी और उसके पास एआईएमएस या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए।
विश्वविद्यालय ने जारी किया शेड्यूल
एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि ने विशेष स्ट्रे वैकेंसी राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार, 22 से 26 नवंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण होगा। 27 नवंबर को अखिल भारतीय स्तर पर नीट-पीजी का परिणाम घोषित किया जाएगा। 28 से 30 नवंबर तक मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की तिथि तय की गई है।
अभ्यर्थियों को सलाह
एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे नीट-पीजी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।