विधानसभा का सत्र दो दिन तक ही चला, इसको लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर
देहरादून में विधानसभा का सत्र इस बार दो दिन तक ही चला। इसको लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रेस वार्ता कर कहा कि, सरकार की मंशा सत्र को चलाने की थी ही नहीं,, क्योंकि सरकार जनता के सवालों से भागना चाहती है। माहरा ने भाजपा को रणछोड़ पार्टी कहा, इतना ही नहीं करन माहरा ने कहा कि भर्ती घोटाले, किसानों की समस्या, विधानसभा भर्ती गड़बड़ी और प्रदेश में बढ़ते अपराध पर कोई चर्चा न हो सके इसलिए सदन को सरकार ने दो दिन में ही समाप्त कर दिया। माहरा ने कहा कि सरकार जनता के सवालों के जवाब देने की स्थिति में नहीं है।
उधर ऋतु खंडूरी के सत्र समाप्त करने पर बिजनेस को लेकर दिये गये बयान का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने विरोध किया। माहरा ने कहा कि अगर सदन में चर्चा हुई होती तो सत्र पांच दिन से अधिक भी चल सकता था। लेकिन सरकार की मंशा प्रदेश के मुद्दों पर चर्चा करने की थी ही नहीं।