कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई, ऐसे रची गई थी हत्या की शाजिश

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश का भंडाफोड़ होने के बाद उनके आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। देहरादून में यमुना कालोनी स्थित बहुगुणा के सरकारी आवास पर मेटल डिटेक्टर लगाने के साथ सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इनके आवास के बाहर सिपाहियों के साथ ही सादे कपड़ों में एलआईयू को भी तैनात किया गया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार तथा अन्य वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक कर पूरे मामले की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए।

बीते रोज आईजी इंटेलीजेंस एपी अंशुमन ने बहुगुणा के आवास पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे और धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या के षडयंत्र में चार आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस इस षडयंत्र में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में लगी है।
जानकारी के मुताबिक सरकार बहुगुणा का सुरक्षा प्रोटोकाल बढ़ाने पर भी विचार कर रही है। वर्तमान में सौरभ बहुगुणा को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है।

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी और पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने उनसे बात की है। उन्होंने कहा कि इस साजिश को रचने वाले जल्द सलाखों के पीछे होंगे।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि इस षड़यंत्र में जो कोई भी शामिल होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस इस प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है।

20 लाख रुपये की दी गई थी सुपारी

सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने बीते रोज बताया कि कैबिनेट मंत्री की हत्या के लिए 20 लाख रूपये की सुपारी दी गई थी।
उन्होंने इस षडयंत्र का खुलासा करते हुए बताया कि रविवार (9 अक्टूबर) देर शाम कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि कोटाफार्म सिसौना निवासी हीरा सिंह थाना सितारगंज ने सिरसा फार्म निवासी हरभजन सिंह व नौडांडी थाना बहेड़ी जिला बरेली (यूपी) के तांत्रिक मोहम्मद अजीज उर्फ गुड्डू को सौरभ बहुगुणा की हत्या करने के लिए 20 लाख रुपये की सुपारी दी है।
तहरीर में बताया गया कि हीरा सिंह कुछ समय पहले गेहूं चोरी के मामले में जेल गया था। हीरा सिंह खुद को जेल भिजवाने के लिए सौरभ बहुगुणा को जिम्मेदार मानता था और इसी रंजिश के चलते उसने उनकी हत्या का षड़यंत्र रचा।

सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि आरोपी हीरा सिंह की जेल में रहने के दौरान सिरसा फार्म थाना बहेड़ी जिला बरेली (यूपी) निवासी सतनाम सिंह से जान पहचान हुई जिसके बाद दोनों ने बहुगुणा की हत्या का षडयंत्र रचा।

जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद हीरा सिंह ने सतनाम के बताए साथी हरभजन सिंह और तांत्रिक मोहम्मद अजीज उर्फ गुड्डू से मिलकर 20 लाख रुपये की सुपारी दी।

इसके लिए 5.70 लाख रुपये का एडवांस भी दे दिया गया तथा बाकी रकम काम होने के बाद देने की बात हुई थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button