मंगलवार से शुरू हुआ राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान
प्रायश्चित पूजन व कर्मकुटी पूजन के बाद मंगलवार से शुरु हुआ सात दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठा। 22 जनवरी को आएंगे प्नधानमंत्री समेत कई बड़े राजनेता और हस्तिया।
प्रायश्चित पूजन व कर्मकुटी पूजन के साथ मंगलवार से रामलला का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू हो गया। मुख्य यजमान की भूमिका श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ़ अनिल मिश्र को दी गई है।
प्रायश्चित पूजा का आयोजन दोपहर एक बजे से विवेक सृष्टि परिसर में आचार्य अरुण दीक्षित के निर्देशन में किया गया था, जिसमें मुख्य यजमान डॉ़ अनिल मिश्र ने सपत्नीक संकल्प लिया और पूजन शुरू किया। इस पूजन के माध्यम से रामलला से क्षमा मांगी गई, और मूर्ति निर्माण स्थल की पूजा हुई। इसके बाद हुआ कर्मकुटी पूजन, जिसके बाद श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
पूजन के बाद मुख्य यजमान डॉ़ अनिल मिश्र को दशविधि स्नान कराया गया, जिसमें गोमूत्र से लेकर शहद तक कई तरह के सामग्रियों से स्नान कराया गया।
इस सात दिनों तक चलने वाले अनुष्ठान में डॉ. अनिल मिश्र यजमान की भूमिका में रहेंगे, और 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति प्रवेश करेगी, जिसके बाद मंदिर परिसर में यज्ञ मंडप में अनुष्ठान शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, राममंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, संघ प्रमुख मोहन भागवत भी इस अद्भुत क्षण में शामिल होंगे।