हल्द्वानी में कूड़े के ढेर से बढ़ी लोगो की परेशानी
हल्द्वानी के बाईपास रोड पर स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड पर लगातार बढ़ रहे कूड़े के ढेर की वजह से इंद्रा नगर, गौजाजाली , चौधरी कॉलोनी के निवासियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हल्द्वानी समेत कई क्षेत्रों का कूड़ा ट्रंचिंग ग्राउंड में डाला जाता है। हालत इस कदर ख़राब हो चुके है की ट्रंचिंग ग्राउंड के अंदर कूड़े के ढेर लगने के साथ साथ कूड़ा अब बाहर भी नज़र आने लगा है।
पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के बादआज मौसम साफ़ होने के बाद क्षेत्र के लोगो का कूड़े के ढेर से उठने वाली बदबू से बुरा हाल है। वही स्थानीय प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियो का इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जहाँ बारिश के बाद कूड़े के ढेर से बीमारियों का खतरा लगातार बना हुआ है। वही नगर निगम द्वारा अभी तक ट्रंचिंग ग्राउंड के आस पास दवाइयों का छिड़काव नहीं किया गया है। वही लगातार बढ़ रहे कूड़े की वजह से आम जनता को कठनाईयो का सामना करना पड़ रहा है।