अपराधउत्तराखंडनैनीताल

उत्तराखंड के जनपद नैनीताल को बम बलास्ट से उडाये जाने धमकी देने वाला आन्ध्रप्रदेश से गिरफ्तार 

जगह बम बलास्ट की धमकी की जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिद्दीन की होना बताया

देहरादून। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशांे के क्रम में प्रदेश के निवासियों को साइबर अपराधियों द्वारा जनता से ठगी करने वालों पर सख्त कार्रवाई एवं सोशल मीडिया पर निगरानी रखते हुए पुलिस महानिदेशक द्वारा एसटीएफ व साइबर पुलिस को प्रभावी कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश दिए गए हंै।
नैनीताल पुलिस के ऑफिशियल पेज पर नितिन शर्मा नाम से फेसबुक यूजर द्वारा ॅवी ब्लाॅस्ट बम इन डिफरेंट पाट्र्स आॅफ नैनीताल विद इन 24 आवर आॅल द बमब्स विल ब्लास्ट एवं हिजबुल मुजाहिदीन टेक्स द रिस्पांसिबिलिटी दो धमकी भरे संदेश प्राप्त हुआ। जो कि राष्ट्रीय सुरक्षा और बम बिस्फोट से मानव जीवन को क्षति पहुंचाने संबंधित प्रकरण के संबंध में थाना तल्लीताल जनपद नैनीताल में मुकदमा आईटीएक्ट में पंजीकृत किया गया। राष्ट्रीय सुरक्षा और बम बिस्फोट से मानव जीवन को क्षति पहुँचाने सम्बन्धित प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये उक्त अभियोग की विवेचना तत्काल उच्चाधिकारीगणों के निर्देशन पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को स्थानातरित की गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स आयुष अग्रवाल द्वारा इस अभियोग के शीघ्र अनावरण व राष्ट्रीय सुरक्षा हित में एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह को निर्देशित किया गया। जिनके द्वारा उक्त अभियोग के शीघ्र अनावरण के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया। जिस क्रम में दो टीमों का गठन किया गया जिसमें एक टीम तकनीकी विश्लेषण का दायित्व सौंपा गया। जिसमें प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए शीघ्र तकनीकी तौर पर विश्लेषण कर जानकारी एकत्रित करे। दूसरी टीम में साइबर थाने में नियुक्त निरीक्षक विकास भारद्वाज को उक्त अभियोग के सफल अनावरण हेतु विवेचना सुपुर्द की गई। जिनके सहायतार्थ तकनीकी टीम को नियुक्त किया गया।
भौतिकी व तकनीकी विश्लेषण से जानकारी प्राप्त की गयी। संदिग्ध व्यक्ति का नाम नितिन शर्मा पुत्र सुरेन्द्र शर्मा जो कि दिल्ली का निवासी है, किन्तु जिसके द्वारा अपना धर्म परिवर्तन कर खालिद नाम से पहचाना जाना व आन्ध्रप्रदेश का होना बताया गया है। इससे पूर्व भी उक्त संदिग्ध व्यक्ति द्वारा 04 अक्टूबर 2022 को नैनीताल कन्ट्रोल रुम को इस प्रकार की भ्रामक सूचना, जिसमें नैनीताल के विभिन्न स्थानों में बम बलास्ट  होने की सूचना दी गयी थी। फिलहाल उक्त प्रकरण में गम्भीरता से पूछताछ की जा रही है। जहां पर इससे कहाँ का रहने वाला है इसके द्वारा क्यों इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया व विभिनन पहलूओं पर भी पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान एक अहम बात सामने आयी कि जगह. जगह पर बम बलास्ट होने की सूचना  नैनीताल पुलिस को दी गयी थी जिसकी जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिद्दीन लेता है।  फिलहाल उक्त प्रकरण में गम्भीरता से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में यह भी जहाँ पे इससे कहाँ का रहने वाला है इसके द्वारा क्यों इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया व विभिनन पहलूओं पर भी पूछताछ की जा रही है।
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड देहरादून का यह अब तक का जटिल व तकनीकी प्रकरण सामने आया है। जिसमें टीम द्वारा कई चुनौतियों का सामना करते हुए 20 दिन विजयवाड़ा व आन्ध्रप्रदेश के विभिन्न जनपदों में जाकर दर्जनों सीसीटीवी खंगाल कर महत्तवपूर्ण  जानकारी  प्राप्त कर उक्त व्यक्ति की तलाश की गयी ।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button