45 दिनों बाद भी जारी है बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन
सिचाई विभाग के 228 पदों कि बहाली को लेकर बेरोजगार युवाओं को एकता विहार धरना स्थल पर 50 दिनों पुरे होने को है । धरना स्थल कि स्थिति बेहद जर्जर है कही कीचड़ है तो कही गंदगी । साथ ही धरना स्थल पर युवाओं कि तबीयत भी खराब हो रही है सरकार की ओर से अभी तक कोई भी प्रतिनिधि युवाओं की मदद के लिए आगे नही आया है । और ना ही अभी तक सरकार की इस मामले मे कोई ठोस प्रतिक्रिया आई है ।
सरकार इन सभी बिंदुओं को नजरअंदाज कर रही है । धरना स्थल पर पहुचने के बाद पता चलता है कि गंदे पानी की वजह से अभी तक कई युवा डेंगू का शिकार भी हो चुके है । युवाओं का कहना है कि उन्होनें कई बार मुख्यमंत्री से मिलने का भी प्रयास किया किंतु उन्हें समय नहीं दिया गया । साथ ही युवाओं ने ये भी बताया कि दीपावली से लेकर इगास तक उन्होनें त्यौहार अपने घरो पर ना मना कर इसी धरना स्थल पर मनाये । साथ ही
युवाओं ने कहा की मजबूरी का ऐसा आलम है की हमे दो वक्त की रोटी के लिए भी जद्दो-जहद करनी पड़ रही है । हम खुद के पैसो से धरना स्थल पर हर दिन 400 रूपे दे कर पानी का टैंकर लेना पड़ता है ।
वहीं दूसरी तरफ भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान का कहना है कि मुख्यमंत्री हमेशा युवाओं के हित में ही काम करते हैं इसलिए वे जल्द ही युवाओं के लिए कोई अच्छा फैसला लेंगे ।