लाइफस्टाइल

Fake Friends से जितनी हो दूरी, उतनी ही होगी आपकी बेहतरी

हमारी ज़िंदगी में हमारे परिवार के बाद कोई बेहद अहम होता है तो वह है हमारे दोस्त इसलिए जरुरी है अपने असली दोस्तों की पहचान करना।

अपनी छोटी-छोटी खुशियों में आने दोस्तों को शामिल करना नहीं भूलते। जो बातें हम अपने परिवार के लोगों के साथ शेयर नहीं करते वह हम अपने दोस्तों के साथ करते है। लेकिन क्या आपको यह मालूम है कि जिन दोस्तों से आप अपने दिल की हर एक बात शेयर कर रहे है वह आपके सच्चे दोस्त है भी या केवल अपने किसी मतलब के लिए आपके साथ है ?

आज हम आपको कुछ ऐसे ही खास बातो को ध्यान में रहने की सलह देंगे जिससे आप यह जान सकते है कि आपके साथ जो है वह आपका सच्चा दोस्त है भी या नहीं :

1. सबसे पहले तो आप यह जान ले की वह आपके साथ कब होता है जब उससे कोई काम हो या नहीं। अक्सर फेक दोस्त केवल उस्समय आपके साथ होते है जब उनको आपसे कुछ काम होता है अन्यथा वह आपसे दुरी बनाना ही पसंद करते हो। उनका फोन आपको तभी आएगा, जब उन्हें आपसे कोई काम हो, या फिर किसी तरह की हेल्प चाहिए हो। इसलिए बेहतर होगा की आप भी उन दोस्तों से दुरी ही बना कर रखें।

2. अगर आप उनके साथ अपनी ज़िंदगी के कुछ खास बाते शेयर कर रहे है जैसे आपके इमोशन और जीवन में चल रही किसी भी तरह की परेशानी और वह आपकी बातों में कोई रूचि न दिखा रहे हो तो आपको इस बात को समझना बेहद जरुरी है की आप उनसे अपनी निजी ज़िंदगी के बारे में कुछ भी न शेयर करें कई बार इसके बहुत से साइड इफ़ेक्ट आपको देखने को मिल सकते है।

3. अपने घर परिवार की निजी बातो को कभी भी ऐसे दोस्तों के साथ शेयर न करे आपके साथ वह आपकी बात जरूर मानेंगे लेकिन पीठ पीछे वह आपकी यह बात बहुत दूर तक गलत तरीके से पहुंचा सकते है।

4. अगर आपने अपने जीवन में कुछ अच्छा अचीव किया है या आपका भविष्य बेहतरी की ओर जा रहा है तो एक सच्चा दोस्त हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा आपकी ख़ुशी में खुश होगा लेकिन आपके फेक दोस्त न केवल आपसे जलेंगे बल्कि आपकी खूबियों में भी आपकी कमिया खोज खोज कर आपको निचा दिखाने का प्रयास करेंगे। वह आपकी तरक्की से कभी खुश नहीं होगा।

5. आपका फेक दोस्त आपसे केवल आपकी मदद मांगेगा , आपका सामान लेगा या आपके पैसे खर्च करेगा लेकिन खभी खुद से आपको कोई ट्रीट या आपकी कोई मदद नहीं करेगा इसलिए यह बात जरूर ध्यान में रखे की जितना आप अपने दोस्तों के लिए कर रहे है क्या वह आपके लिए भी उतना करने को हमेशा तैयार रहेंगे की नहीं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button