देहरादून: 11 मार्च को रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स फिल्म को कई राज्यों ने टैक्स फ्री किया है। जिसके बाद सोमवार को कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दे दिए हैं। साथ ही उन्होंने फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को फोन पर कश्मीरी हिंदुओं पर हुए अत्याचार को बेहतरीन ढंग से प्रदर्शित करने के लिए बधाई दी।
बता दें कि, कार्यवाहक कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को पत्र लिख कर भाजपा शासित राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने का सुझाव दिया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री धामी से उत्तराखंड में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का आग्रह किया था।
सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने परिवार के साथ यह फिल्म देखी। फिल्म देखने से पूर्व उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा कि भावनात्मक विषय पर बनी द कश्मीर फाइल्स को देखने के लिए मैं अत्यंत उत्सुक हूं। उन्होंने मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु को निर्देश दिए कि उत्तराखंड में भी फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए उचित कार्रवाई की जाए|