देहरादून से दिल्ली का सफर अब होगा आसान इलेक्ट्रिक बसों में यात्री करेंगे सफर
आज से आप इलेक्ट्रिक बसों से देहरादून से दिल्ली का सफर कर पाएंगे । फिलहाल इसके लिए चार इलेक्ट्रिक बसें देहरादून पहुंच चुकी हैं। यह बसें देहरादून से दिल्ली के बीच संचालित होंगी, खबर है की निगम आगामी एक साल में करीब 610 नई बसें अपने बेड़े में शामिल करने जा रहा है।
परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने शनिवार को इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है ।
गौरतलब है कि रोडवेज के पास फिलहाल करीब 912 बसों का बेड़ा है। निगम आगामी एक साल में करीब 610 नई बसें अपने बेड़े में शामिल करने जा रहा है। परिवहन मंत्री चंदन रामदास खुद परिवहन निगम को मजबूत बनाने के लिए मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस रूट पर तीन महीने का ट्रायल होगा। यदि ट्रायल सफल रहा तो रोडवेज इस रूट पर अनुबंध के आधार पर शत-प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसें चलाएगा।
ट्रायल के तौर पर चलने वाली कंपनी की इलेक्ट्रिक बसों में रोडवेज का ही कंडक्टर रहेगा। कंपनी रोडवेज को पांच रुपये प्रति किमी के हिसाब से भुगतान करेगी। इसका किराया रोडवेज की वॉल्वो बस के बराबर होगा। इसके साथ ही यात्री बस की बुकिंग रोडवेज की वेबसाइट पर भी होगी। इसकी समयसारिणी भी रोडवेज की ओर से तय की जाएगी।
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार डीजल से चलने वाले पुरानी बसों की एंट्री बंद करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में उत्तराखंड से दिल्ली जाने वाली डीजल बसों का संचालन कभी भी बंद किया जा सकता है। इसकी संभावना को देखते हुए रोडवेज ने ट्रायल के तौर पर पहले चरण में पांच इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कराने का निर्णय लिया है।