उधमसिंह नगर में बनेगा पहला पशु अस्पताल
उधम सिंह नगर जिला पशुपालन विभाग स्थापित करेगा जिले का पहला मॉडल पशु चिकित्सालय, 12-18 महीनों में बन के होगा तैयार।
उधमसिंह नगर जिला पशुपालन विभाग किच्छा के रमेशवपुर में जिले का पहला मॉडल पशु चिकित्सालय स्थापित करने की योजना बना रहा है। 4.8 करोड़ रुपए के बजट अनुमान के साथ-साथ यह क्षेत्र में पशु स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा को भी सुधारेगी।
उधमसिंह नगर के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसबी पांडे के मुताबिक परियोजना 12-18 महीनों के भीतर पूरी होने की उम्मीद है। इस तीन मंजिला अस्पताल का निर्माण नाबार्ड की ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास निधि योजना के अंतर्गत किया जाएगा और सिंचाई विभाग द्वारा इसका निर्माण किया जाएगा।
इस अस्पताल में रक्त, मल, मूत्र परीक्षण, सिजेरियन सर्जरी और एक्स-रे और अल्ट्रासाउन्ड जैसे उपकरणों के लिए पैथोलोजी लैब सहित विशेष सुविधाएं होंगी। पहली मंजिल प्रमुख सर्जरी पर ध्यान केंद्रित करेगी, दूसरी मंज़िल पर डायग्नोस्टिक इकाइयां होंगी और तीसरी मंजिल पर पशु मालिकों के रुकने एवं इंतज़ार करने के लिए प्रबंध होगा।