नकल विरोधी कानून के तहत उत्तरकाशी में दर्ज हुआ पहला मुकदमा
दो दिन पहले लागू हुए नकल विरोधी कानून के तहत प्रदेश में पहला मुकदमा दर्ज हुआ है। ये मुकदमा अरुण कुमार नाम के एक अभ्यर्थी के खिलाफ बीते रोज हुई पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष और प्रश्नपत्र का वीडियो वायरल करने के आरोप में दर्ज किया गया है।
बीते रोज उत्तरकाशी के एक परीक्षा केंद्र से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें प्रश्नपत्र की सील पहले से खुली होने का आरोप लगाया गया था। वीडियो में अभ्यर्थी ने दावा किया था कि उसके प्रश्नपत्र पर लगी सील पहले से ही टूटी हुई थी।
इसके बाद पेपर लीक होने को लेकर कई भ्रामक खबरें फैलने लगी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव जीएस रावत ने पेपर लीक के आरोप को नकारते हुए बताया कि प्रश्नपत्र की हर स्तर पर विडियोग्राफी होती है और जिन सुरक्षा मानदंडों से होकर प्रश्नपत्र गुजरते हैं उन मानदंडों पर संदेह नहीं किया जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि अब इस मामले में अभ्यर्थी समेत न्यूज पोर्टल चलाने वाले संचालकों पर नकल विरोधी कानून के तहत कार्यवाही की जा रही है।