देहरादून। उत्तराखंड के राज्यपाल ले.ज. (से.नि.) गुरमीत सिंह की मौजूदगी में इक्फ़ाई विवि का दसवां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ जिसमें राज्यपाल के हाथों मेधावी छात्रों को मैडल एवं डिग्रियां प्रदान की गई। विवि में इस वर्ष मैनेजमेंट, तकनीकि, कानून एवं बीएड में पढ़ाई पूरी कर चुके कुल 586 छात्रों को स्नातक एवं परास्नातक तथा 5 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधियां प्रदान की गईं।
दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल ने दस छात्रों को गोल्ड मेडल तथा नौ छात्रों को सिल्वर एवं ब्रॉन्ज़ मैडल से सम्मानित किया। उपाधियां वितरित करने के पश्चात् राज्यपाल ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए उन्हें उज्वल भविष्य के लिए बधाई दी। राज्यपाल ने छात्रों से कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें अमृतकाल में अपना भविष्य निर्मित करने का अवसर मिला है और आप युवा ही इस देश को विकास की नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगे। समारोह में कुलाधिपति डॉ उदय बी. देसाई ने मौजूद सभी छात्रों एवं शोधार्थियों को संबोधित किया।
समारोह की शुरुआत विवि के कुलपति डॉ राम करन सिंह के संबोधन के साथ हुई जिसमें उन्होंने छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। डॉ. राम करण सिंह ने अपने संबोधन में इक्फ़ाई विवि द्वारा शिक्षा, शोध एवं सामाजिक क्षेत्र में किये गए कार्यों के बारे जानकरी दी। समारोह के अंत में विवि के रजिस्ट्रार डॉ रमेश चंद्र रमोला ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित कर माननीय राज्यपाल महोदय के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ रमोला ने कहा कि विश्वविद्यालय के सैंकड़ों छात्र राज्यपाल के हाथों डिग्री प्राप्त करने के अवसर को पूरी उम्र याद रखेंगे एवं गौरान्वित महसूस करेंगे। दीक्षांत समारोह में इक्फ़ाई विवि में विभिन्न विभागों के डीन डॉ. तपन कुमार चंदोला, डॉ शांतनु राय , डॉ मीना भंडारी एवं डॉ संजीव कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में प्रोफेसर एवं छात्र मौजूद रहे।