हरिद्वार:पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज, बीजेपी का बढ़ा कुनबा जल्द प्रत्याशियों पर भी होगा फैसला
हरिद्वार 26 सितंबर को हरिद्वार पंचायत चुनाव होने हैं। निर्वाचन आयोग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। भाजपा के लिए हरिद्वार पंचायत चुनाव किसी चुनौती से कम नहीं है। विधानसभा चुनाव में हरिद्वार जिले से भाजपा को झटका लगा था। यहां से भाजपा की सीटें कम हुई थीं। हरिद्वार में स्थिति सुधारने के लिए भाजपा पंचायत चुनाव के लिए रणनीति बना रही है।
हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव की तारीख घोषित होते ही दल बदल की रजनीति भी शुरू हो गयी है… इसी कड़ी में बीजेपी के जिला कार्यालय में बीएसपी और कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की…. वहीं डॉ निशंक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल राजनीतिक दल ही नही बल्कि समाज की सेवा करने और अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास को पहुंचाने का माध्यम है आज भारतीय जनता पार्टी का कुनबा निरंतर बढ़ रहा है ।
उधर हरिद्वार पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी जल्द ही जिला पंचायत प्रत्याशियों की घोषणा भी कर सकती है। माना जा रहा है कि प्रत्याशियों का पैनल तैयार करने के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति अपनी रिपोर्ट सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को सौंपेगी। जिसके बाद पैनल पर चर्चा कर पार्टी प्रत्याशियों के नाम का एलान किया जाएगा। कुल मिलाकर हर राजनीतिक अपने अपने तरीके से चुनाव की तैयारियों में जुटा है।