यूपी हिंसा का देहरादून में भी दिखा असर, अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन
देहरादून– यूपी हिंसा अब तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। जिसका असर अब उत्तराखंड में भी दिखने लगा है। इस घटना को लेकर जनता में डर का माहौल लगातार बना हुआ है। उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी हो रही इन धार्मिक हिंसा की घटनाओं से देहरादून की पुलिस भी अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। आपको बता दें कि रविवार को डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से जिले के सभी राजपत्रित अफसरों, थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों के साथ बैठक कर धार्मिक स्थलों पर कड़ी निगाह रखने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी बता दें कि अराजकतत्वों पर नजर रखने और उनके खिलाफ कार्रवाई के भी निर्देश दिए। साथ ही बैठक के दौरान डीआईजी ने सभी को उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में हुई धार्मिक हिंसक घटनाओं के दृष्टिगत अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित धार्मिक स्थलों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए, कहा है कि सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारी अपने-अपने सर्कल व थाना क्षेत्रों में रहने वाले सीएलजी मेंबरों, धार्मिक प्रतिनिधियों, संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक आयोजित करें। साथ ही हर जगहे को निघरानी में रखे।