विधि विधान के साथ बंद हुए हेमकुण्ड साहिब के कपाट
हेमकुण्ड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट आज दोपहर 1.30 बजे विधि विधान के साथ बंद हो गए हैं ।
उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू हुई । सबसे पहले सुखमणि साहिब का पाठ किया गया । इसके बाद 11.15 बजे से शब्द-कीर्तन हुआ । दोपहर 12.30 बजे साल की अंतिम अरदास और 1.00 बजे गुरुग्रंथ साहिब का हुक्मनामा लिया गया । इसके बाद एक बजकर पांच मिनट (1.05) पर पवित्र गुरुग्रंथ साहिब पंच प्यारों की अगुवाई में दरबार साहिब से गर्भ सह सतखंड में लाया गया। इसके बाद ठीक डेढ़ बजे हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं ।
इस साल हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को खुले थे। इस यात्रा सीजन में हेमकुंड साहिब में अब तक कुल 2 लाख 21 हजार से अधिक यात्री पहुंचे । 7 अक्टूबर से ही इस सीजन की गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की पहाड़ियों पर इस सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो चुकी है। हेमकुण्ड साहिब में शीतकाल शुरू होने से पहले ही जमकर बर्फवारी हो रही है । रूक-रूककर चल रही बर्फवारी में अबतक सात इंच मोटी बर्फ पड़ चुकी है ।