उत्तराखंडट्रेंडिंगधर्म-संस्कृतिपर्यटन

Hemkund Sahib : 25 मई को खुलेंगे गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के कपाट, फहराए गए निशान साहिब

The doors of Gurudwara Hemkund Sahib will open on May 25, Nishan Sahib will be hoisted.

Hemkund Sahib : चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी हैं। वहीं दूसरी ओर हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के लिए यात्रा तैयारियां जोरों पर हैं। बता देें कि मंगलवार को गुरुद्वारा साहिब में निशान साहिब फहराए गए। साथ ही हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर को फूलों से सजाने का कार्य भी शुरू हो गया है। चमोली जिले में समुद्रतल से 15,225 फीट की ऊंचाई पर स्थित दोनों धाम के कपाट 25 मई को खुलने जा रहे हैं। हालांकि 24 मई को पंज प्यारों की अगुआई में श्रद्धालुओं का जत्था हेमकुंड के लिए रवाना हो जाएगा।

 Hemkund Sahib

जानकारी के अनुसार, निशान साहिब फहराने के साथ ही श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट की 43 सदस्यीय टीम हेमकुंड पहुंच गई है। टीम में तीन ग्रंथी, 15 लंगरी और 25 सेवादार शामिल हैं।

इसे भी पढ़े – https://voiceofuttarakhand.com/uttarakhand-cheating-in-aiims-exam-was-costly-made-a-deal-with-2-doctors-for-rs-50-lakh/

कपाटोद्घाटन को यादगार बनाने के लिए हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर को पांच क्विंटल गेंदा, गुलाब व अन्य प्रजाति के फूलों के साथ 15 क्विंटल कृत्रिम फूलों से सजाया जा रहा है। सेना की टीम ने लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के परिक्रमा स्थल से बर्फ हटा दी है और दोनों धाम तक आवाजाही के लिए सीढ़ीदार व खच्चर मार्ग को भी सुचारु कर दिया है।

इसे भी पढ़े – https://voiceofuttarakhand.com/uttarakhand-weather-yellow-alert-issued-for-rain-for-next-3-days/

साथ ही अटलाकोटी हिमखंड से आवाजाही के लिए दो अलग-अलग मार्ग निकाले गए हैं। हिमखंड के खतरे को देखते हुए यहां एनडीआरएफ के पांच जवान भी तैनात रहेंगे, जबकि पांच जवान हेमकुंड साहिब में तैनात किए जा रहे हैं। दरअसल एसडीआरएफ के जवान इस बार स्थायी रूप से हेमकुंड में रहेंगे।

Hemkund Sahib : सुबह 11 बजे तक ही जा सकेंगे हेमकुंड

हेमकुंड यात्रा मार्ग पर गोविंदघाट से घांघरिया और घांघरिया से गोविंदघाट के लिए दोपहर दो बजे तक ही श्रद्धालुओं की आवाजाही होगी। घांघरिया से सुबह 11 बजे तक ही श्रद्धालु हेमकुंड साहिब जा सकेंगे। इस बार श्रद्धालु हेमकुंड साहिब तक दो किमी के क्षेत्र में बर्फ के बीच से आवाजाही करेंगे। दरअसल हेमकुंड साहिब समेत आसपास के क्षेत्र में अभी आठ फीट बर्फ है और हेमकुंड सरोवर भी बर्फ से ढका हुआ है। सरोवर के एक हिस्से से बर्फ को हटाकर स्नान घाट बनाया गया है।

 Hemkund Sahib

हेमकुंड साहिब के लिए गोविंदघाट से घांघरिया तक हेली सेवा भी उपलब्ध है। अब तक यहां हेली सेवा देती आ रही रही डेक्कन चार्टर्स कंपनी ने इस बार हाथ खींच लिए हैं। और अब पवनहंस कंपनी सेवा देने के लिए आगे आई है। हालांकि, हेली सेवा शुरू होने की तिथि घोषित नहीं हुई है। वहीं उत्तरकाशी स्थित यमुनोत्री धाम में पैदल यात्रा मार्ग पर घोड़ा-खच्चर व पालकी की संख्या निश्चित करने से व्यवस्थाओं में सुधार हुआ है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button