बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे आज : 235 वर्षों बाद ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य रहेंगे मौजूद
बद्रीनाथ धाम के कपाट आज 19 नवंबर को 3.35 मिनट पर विधि विधान के साथ बंद हो जाएंगे, बद्रीनाथ के कपाट बंद होने के साथ ही चारधाम यात्रा आज आधिकारिक रूप से संपन्न हो जाएगी ।
इस बार कपाट बंद होने की परंपरा में कुछ खास होगा क्योंकी माना जा रहा है की लगभग 235 वर्षों के बाद ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज कपाट बंद होने के समय उपस्थित रहेंगे ।3
इससे पहले तीनों धामों के कपाट पहले ही बंद हो चुके है । बाबा केदार के कपाट 27 अक्टूबर 2022 को सुबह 08 बजकर 30 मिनट पर बंद हो गए थे। इसके अलावा श्री गंगोत्री धाम के कपाट 26 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 01 मिनट पर और श्री यमुनोत्री धाम के कपाट 27 अक्टूबर को दोपहर के समय अभिजीत मुहूर्त में बंद हो गए थे।
इस वर्ष चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ रही । चारों धामों में श्रद्धालुओं की संख्या लगभग 45 लाख के पार रही।