जिलाधिकारी ने निर्वाचन 2022 में पोलिंग बूथों पर व्यवस्थाओं को लेकर दी विस्तृत जानकारी
संवाददाता-मनोज कश्यप
हरिद्वार- जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडे ने निर्वाचन 2022 में पोलिंग बूथों पर व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जनपद हरिद्वार में 1729 पोलिंग बूथ बनाए जाने हैं जिसमें से 5 से अधिक पोलिंग बूथ वाले स्थान पर आने व जाने के लिए 2 मार्गों की व्यवस्था की जाएगी उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पहले बुथ पर 1500 की लिमिट होती थी लेकिन इस बार इसे घटाकर 1250 कर दिया गया है जिससे कि किसी प्रकार की अव्यवस्था ना उत्पन्न हो उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर पानी, शौचालय, शेड के साथ रेम्प तथा अन्य जरूरी व्यवस्थाएं भी दुरुस्त की जा रही है। इसके साथ साथ सुरक्षा की दृष्टि से कोविड-19 की गाइड लाइनों का पालन कराने के लिए भी उचित व्यवस्था की गई है।