सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब की यात्रा में पाकिस्तान से आये जत्थे की बस गोविंद घाट गुरुद्वारे की ओर से आते समय बस अचानक तेज ढलान पर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बिजली के तारों के साथ खाई की तरफ लटक गई।वही गनीमत इस बात की रही कि बस खाई में नहीं गिरी, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।
बस जैसे ही खाई की तरफ लटकी बस में चीख पुकार मच गई। जानकारी के अनुसार, बस में 15 महिला, पुरुष व बच्चे सवार थे। वहीं बस हादसे की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गोविन्दघाट पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे और उन्होंने बिजली विभाग से बात कर बिजली सप्लाई बंद कराई। लाइन बंद करवाने के बाद बस में सवार संगत, यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और बाद में वाहन को दो मशीनों की सहायता से सुरक्षित सड़क पर लाया गया।
सभी यात्रियों ने सुरक्षित बाहर निकलने के बाद चैन की सांस ली और पुलिस द्वारा तत्काल मिली सहायता से खुश हुई और उनका आभार जताया। बता दें कि गुरुद्वारा साहिब दरबार के कपाट कल यानी 11 अक्टूबर को बंद कर दिए जाएंगे। जिसके बाद दूर दूर से संगते दर्शन करने पहुंच रही है। वहीं बीते दिन पाकिस्तान के कराची से भी श्रद्धालुओं का जत्था मत्था टेकने के लिए हेमकुंड साहिब दरबार पहुंचा था।