26 फरवरी से शुरू होगा उत्तराखंड बजट सत्र, विधानसभा सचिवालय ने शुरू की तैयारियां
उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी से होगा। इस बार सत्र देहरादून स्थित विधानसभा भवन में किया जाएगा। सत्र 26 फरवरी से 01 मार्च तक चलेगा। सत्र की विधानसभा सचिवालय ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। 26 फरवरी से उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र देहरादून में होगा। धामी सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 का आम बजट पेश करेगी। बजट सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब तक विधायकों से 250 से अधिक प्रश्न मिल चुके हैं। प्रश्नों के जवाब संबंधित विभागों के माध्यम से तैयार कराए जा रहे हैं।
वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि 26 फरवरी से 01 मार्च तक राज्य का बजट सत्र आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न विधायकगणों के लिखित में अनुरोध के बाद यह बजट सत्र देहरादून में आयोजित किया जाएगा। बजट सत्र के प्रथम दिन राज्यपाल जी का अभिभाषण होगा। इसके बाद कार्य मंत्रणा समिति की बैठक सत्र की रूपरेखा तय करेगी। वित्त मंत्री डॉ प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड का यह बजट जेंडर बजट होगा। जिससे विकास की गतिविधि बढ़ेगी। कहा कि सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया जा रहा है जिसमें राज्य के हित धारकों के साथ संवाद तथा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रहे सुझावों का समावेश होगा।
मुख्य बिंदु
विधायकों से मिले 250 से अधिक प्रश्न
ज्यादा दिन का सत्र आयोजित करवाने से डर रही सरकार
जल्द ही जारी की जाएगी सत्र की अधिसूचना
विधायकों से मिले 250 से अधिक प्रश्न
ज्यादा दिन का सत्र आयोजित करवाने से डर रही सरकार
वही सत्र की अवधि कम होने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। विपक्ष का कहना है कि ज्यादा दिन के सत्र आयोजित करने से सरकार डर रही है। बता दें कि बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। जिसके बाद कार्यमंत्रणा समिति की बैठक सदन में संचालित करने के लिए एजेंडा तय किया जाएगा।