Shopian Encounter: चारों तरफ से घिरे आतंकी, एक हुआ ढ़ेर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ तड़के सुबह से चल रही है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है।
जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) के शोपियां(shopian encounter) में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों(CRPF) की मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ शोपियां के चोटीगाम इलाके में चल रही है। सेना के साथ सीआरपीएफ और शोपियां पुलिस भी वहां मौजूद है। इलाके में लश्कर के आतंकियों की जानकारी सामने आई है। बता दे कि ऐसा माना जा रहा है कि ये वही आतंकी हैं जो सर्दियों में सरहद के पार से आतंकी घुसपैठ की कोशिश करते हैं।
एक आतंकी हुआ ढेर
फिलहाल सुरक्षाबलों ने लंबे समय से चल रही इस मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया है। कश्मीर जोन पुलिस की मुताबिक, मौके पर पुलिस और सेना के जवान आतंकियों के खिलाफ लंबे समय से मोर्चा संभाले हुए हैं।
दक्षिण कश्मीर के चोटीगाम इलाके में मौजूद आतंकी
दक्षिण कश्मीर जिले के चोटीगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना सुरक्षाबलों को मिली थी। जिसके बाद से सुरक्षाबलों ने सुबह वहां इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू कर दिया। तलाश अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की और सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
ए++ श्रेणी का आतंकी हुआ गिरफ्तार
इससे पहले हिज्बुल मुजाहिदीन के A++ श्रेणी के एक आतंकवादी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अन्य केंद्रीय एजेंसियों की मदद से गिरफ्तार किया था। बता दे कि आतंकवादी जावीद अहमद मट्टू (32) उर्फ इरसाद अहमद मल्ला उर्फ एहसान पर जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों में शामिल होने के लिए 10 लाख रुपये का इनाम था। आतंकवादी जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर का रहने वाला है। वह कथित तौर पर घाटी में पांच ग्रेनेड हमलों में शामिल था।