अपराधट्रेंडिंगदुनियादुर्घटनादेशपर्यटन

National News: बस पर आतंकी हमला, 10 की मौत

National News: स्थानीय लोगों के अनुसार, आतंकियों ने इस बस पर 40 से 50 राउंड फायरिंग की

National News: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने शिव खोड़ी से लौट रही बस को निशाना बनाया है। इस बस में 40 से 50 यात्री सवार थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, आतंकियों ने इस बस पर 40 से 50 राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली बस ड्राइवर के भी लगी।

बस ड्राइवर को गोली लगने के बाद बस गहरी खाई में गिर गई। शिव खोड़ी से वापस लौट रही बस को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया। बस शिवखोड़ी भोले बाबा के दर्शन करने के बाद वापस कटरा की तरफ लौट रही थी। हादसा पौनी और रनसू के बीच चंडी मोड पर स्थित दरगाह के निकट पेश आया है।

जम्मू-कश्मीर के रियासी में बस दुर्घटना स्थल पर पुलिस और सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं। डीसी रियासी ने दुर्घटना में दस लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं, 33 लोगों के घायल होने की खबर है। हालांकि, यात्री स्थानीय नहीं बताए जा रहे हैं। हालांकि, आतंकी गतिविधि के चलते शिव खोड़ी तीर्थ स्थल को सुरक्षित कर लिया गया है।

वहीं, रियासी में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकी हमले के बाद तलाशी अभियान चलाने के लिए सेना के एक हेलीकॉप्टर को लगाया गया है। इस आतंकी हमले में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

National News: बस चालक ने बस का संतुलन खो दिया

एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि आतंकवादियों ने शिव खोड़ी से कटरा जा रही यात्री बस पर गोलीबारी की। गोलीबारी के कारण बस चालक ने बस का संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई। घटना में 33 लोग घायल हो गए। बचाव अभियान पूरा हो गया है।

यात्रियों की पहचान अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, वे स्थानीय नहीं हैं। शिव खोड़ी तीर्थस्थल को सुरक्षित कर लिया गया है।

ये भी पढ़ेंः https://voiceofuttarakhand.com/indian-army-gets-355-young-brave-officers/

गृहमंत्री अमित शाह ने अपने एक्स अकाउंट पर संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों पर हुए हमले की घटना से बहुत दुखी हूं। उपराज्यपाल और डीजीपी, जम्मू-कश्मीर से बात की और घटना के बारे में जानकारी ली।

National News: यात्रियों के लिए बन गई थी दोहरी मुसीबत

इस कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कानून के शिकंजे में लिया जाएगा। स्थानीय प्रशासन तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहा है। ईश्वर मृतकों के प्रियजनों को इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करता हूं।

बस में सवार यात्री मीरा ने बताया कि यात्रियों के लिए दोहरी मुसीबत बन गई थी, क्योंकि एक तो बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और बस के नीचे कुछ लोग दब गए थे।

ये भी पढ़ेंः https://voiceofuttarakhand.com/uttarakhand-tourism-pilgrims-will-be-able-to-reach-yamunotri-dham-from-kharsali-in-uttarkashi-in-20-minutes/

उस पर आतंकी खाई में गिरी बस और यात्रियों की तरफ फायर करते रहे। उस स्थिति में कोई किसी की मदद भी नहीं कर पा रहा था। आतंकियों ने 100 से भी अधिक गोलियां बरसाए होंगे। मीरा ने बताया कि अंधाधुंध फायरिंग करने के बाद आतंकी शायद वहां से चले गए होंगे। उसके कुछ देर बाद उन्हें सड़क पर लोगों की आवाज सुनाई देने लगी और कुछ लोग खाई में उतरते नजर आने लगे। तब अहसास हुआ कि कुछ लोग मदद के लिए पहुंचे हैं। उसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button