Bihar Floor Test: नीतीश कुमार आज बिहार विधानसभा में अपनी सरकार की बहुमत साबित कर रहे है। ऐसे में नीतीश कुमार और बिहार की राजनीति के लिए बड़ा दिन हैं। विधानसभा में सभी दलों के विधायक पहुंच गए है। विधायकों का एक खेमे से दूसरे खेमे में शामिल होने का सिलसिला जारी है। जिसके चलते RJD के तीन विधायक NDA में शामिल हो गए हैं। फिलहाल विधानसभा की कार्यवाही जारी है। विधानसभा स्पीकर ने इस्तीफा दे दिया है।
बिहार में सत्ता गवां चुके आरजेडी को एक के बाद एक झटके लग रहे ह। आरजेडी के तीन विधायक अपना खेमा छोड़ एनडीए में शामिल हो गए है। इसी बीच आरजेडी नेता तेजस्वी कुमार ने बयान दिया है। तेजस्वी ने कहा कि “क्या प्रधानमंत्री मोदी इस बात की गारंटी दे सकते हैं कि नीतीश कुमार फिर से पाला नहीं बदलेंगे। “साथ ही उन्होंने कहा कि कोई आए न आए, जब समय आएगा तो तेजस्वी आएगा।
तेजस्वी पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किया पलटवार
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि वंशवाद के कारण विवश होकर इनकी प्रताड़ना हमने देखी है। लोगों का नेचर और सिग्नेचर नहीं बदलता है। बिहार में ऐसे कई विधायक ऐसे हैं, जो क्षमतावान हैं, लेकिन उन्हें तवज्जो नहीं दी गई। मुझे पार्टी के नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी, हमने ईमानदारी से निर्वहन करने का प्रयास किय। ये सत्ता के लिए समझौता करने वाले लोग है।