Uttarakhand News : विभिन्न मांगों के समाधान के लिए शिक्षकों ने शुरू किया चरणबद्ध आंदोलन
राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर जुटे शिक्षकों ने विभिन्न मांगों के समाधान के लिए सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है। इस आंदोलन के तहत शिक्षकों ने अपना विरोध प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्कूलों में हाथ में काली पट्टी बांधकर दिखाया।

राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर जुटे शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों के समाधान के लिए सरकार के खिलाफ आंदोलन आरंभ किया। इस आंदोलन के तहत शिक्षकों ने अपना विरोध प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्कूलों में हाथ में काली पट्टी बांधकर दिखाया।
राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर आज शिक्षक संघ द्वारा निर्धारित चरणबद्ध आंदोलन के तहत शिक्षकों ने उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ विकासखण्ड से लेकर देहरादून और अन्य सभी जनपदों में स्कूलों में रहकर हाथ मे काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया।
बताते चले कि राजकीय शिक्षक संघ ने अपनी अलग अलग मांग पूरी नही होने पर 27 सितम्बर से 30 अक्टूबर तक चरणबद्ध आंदोलन का एलान किया था। जिसके क्रम में आज प्रदेश के विभिन्न विकासखण्डों में हाथ मे काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज किया गया ।
इस बाबत राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि राजकीय शिक्षक शिक्षा व छात्रहित में प्रधानाध्यापक एवं प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति व अन्य न्यायोचित मांगों के निस्तारण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है। जिस कारण प्रांतीय कार्यकारिणी को आंदोलनात्मक कार्यक्रम के लिए बाध्य होना पड़ा।
प्रांतीय नेतृत्व के द्वारा दिए गए कार्यक्रम के अनुसार जनपद के समस्त शिक्षक चरणबद्ध आंदोलनात्मक कार्यक्रम के तहत आज 27 सितंबर को बांह पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे। 8 अक्टूबर को निदेशालय देहरादून में जन जागरण रैली में प्रतिभाग करेंगे, उसके बाद भी यदि सरकार द्वारा मांगों के समाधान हेतु कोई प्रयास नहीं किया जाता है तो प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशों के क्रम में चरणबद्ध रूप में आदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा।