कश्मीर से 370 हटने के बाद सुप्रीम कोर्ट में भी इसको सही ठहराने के बाद पाकिस्तान में भी राजनीति गरमा गई है। इसी कड़ी में पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि भारत के सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के फैसले से कश्मीर मुद्दा और जटिल हो जाएगा। सोमवार को भारत के सुप्रीम कोर्ट ने सर्वसम्मति से 2019 के अगस्त में अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के केंद्र सरकार के फैसले को समर्थन दिया।
इमरान खान ने ज़ोर दिया कि उस समय की उनकी PTI सरकार ने कड़ाई से प्रतिक्रिया दी थी जब भारत ने 2019 में कश्मीर की विशेष स्थिति को बदलने का प्रयास किया था।
इमरान खान ने आगे कहा वह भारत के साथ अच्छे संबंध स्थापित करना चाहते थे, लेकिन राष्ट्रीय हित को पहले रखते हुए। परंतु यह संभव नहीं था, क्योंकि हम कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं पर समझौता नहीं करना चाहते थे।