गर्मी ने तोड़ा 50 साल का रिकॉर्ड, 40 पार हुआ पारा
हरिद्वार- राज्य में गर्मी ने पिछले 50 साल का पारा तोड़ दिया है। ऐसे में सभी जगह सूरज की तपिश लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को पारा 40.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया और बीते 50 सालों में 29 अप्रैल को सर्वाधिक गर्म दिन का रिकॉर्ड बन गया। चिलचिलाती धूप में लोग गंगा घाटों पर डुबकी लगाते नजर आए। जबकि दोपहर में गर्म हवा चलने से सड़कों पर सामान्य दिनों की तुलना में आवाजाही कम नजर आई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस बार भीषण गर्मी पड़ सकती है। अप्रैल के आखिरी हफ्ते में तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
आपको बता दें कि गुरुवार को तापमान 37.5 डिग्री से बढ़कर अचानक शुक्रवार को 40.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस आंका गया। एक दिन पूर्व न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था। मौसम विभाग के शोध पर्यवेक्षक नरेंद्र रावत ने बताया कि बीते 50 सालों में 29 अप्रैल के दिन पारा सर्वाधिक 40.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। नरेंद्र रावत ने बताया कि बीते सालों में 29 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रहा है, लेकिन अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री 50 सालों में पहुंचा है। नरेंद्र रावत ने बताया कि जंगलों की आग और पर्यावरणीय असंतुलन से तापमान वृद्धि हो रही है। आने वाले दिनों में पारा और चढ़ेगा।