बद्रीनाथ के मुख्य पुजारी पूर्व रावल पी आई श्रीधरन नंबूदरी का आकस्मिक निधन
जोशीमठ : भू-वैकुण्ठ धाम श्री बद्रीनाथ के मुख्य पुजारी पूर्व रावल पी आई श्रीधरन नंबूदरी का 61 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया है। सात वर्षों तक बद्रीनाथ धाम के रावल रहे।
पूर्व मुख्य पुजारी श्री रावल श्रीधरन नंबूदरी के निधन पर सनातन धर्मावलंबियों ने गहरा दुःख ब्यक्त करते हुए अपूरणीय क्षति बताया।
श्री श्रीधरन नंबूदरी बद्रीनाथ धाम के नायब रावल रहने के उपरांत रावल पद पर आसीन हुए थे,और सात वर्षों तक भगवान श्रीहरिनारायण की पूजा अर्चना की।
मुख्य पुजारी रावल का पद त्यागने के बाद वे सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में जुट गए थे, केरल के विभिन्न पांच स्थानों पर वेद पाठशालाओं का संचालन कर रहे थे, श्री श्रीधरन नंबूदरी आदि शंकराचार्य फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष भी रहे। उनके निधन पर श्री बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी श्री रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय,उपाध्यक्ष किशोर पंवार,धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल,निवर्तमान धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल,पूर्व धर्माधिकारी आचार्य जगदंबा प्रसाद सती,पूर्व सीईओ जेएस बिष्ट, व जेपी नंबूरी, एवं पूर्व विशेष कार्यधिकारी एलएन सती,डिमरी पंचायत,पंडा समाज, ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित समाज सहित अनेक लोगों ने गहरा दुःख ब्यक्त करते हुए उनके निधन को सनातन धर्म के लिए अपूरणीय क्षति बताया।