भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की में आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। बुधवार देर रात को आजाद भवन में एकत्र हुए छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर संस्थान प्रबंधन से आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग की।
छात्रों ने आरोप लगाया कि संस्थान में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। इन कुत्तों के काटने से कई लोग घायल हो चुके हैं। छात्रों ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में कई बार संस्थान प्रबंधन को लिखित और मौखिक शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
छात्रों ने कहा कि आवारा कुत्तों के आतंक के कारण उन्हें कैंपस में भी सुरक्षित महसूस नहीं हो रहा है। वे रात में बाहर निकलने से भी डरते हैं। छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे और भी बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेंगे।
रुड़की एवं आसपास के क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का भारी आतंक है। दिसंबर माह में पिटबुल के हमले में रुड़की में एक महिला की मौत तक हो चुकी है।
कुत्तों के हमलों को देखते हुए शहरी विकास विभाग सभी जिलों को एसओपी जारी कर उसका अनुपालन करने को भी कह चुका है। इसके बाद भी जिलों व निकायों की मशीनरी अपेक्षित कार्रवाई नहीं कर पा रही।