मंदिर परिसर में कुत्ते को घुमाने और पूजा कराने वालों पर कड़ी कार्रवाई, आदेश जारी
देहरादून – देवभूमि में केदारनाथ धाम में एक व्यक्ति के बेरोकटोक अपने कुत्ते को लेकर घूमने का वीडियो वायरल होने पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति अपने कुत्ते को मंदिर के बाह्य परिसर में घुमा रहा है। आपको बता दें कि मंदिर के बाहर भगवान नंदी की मूर्ति पर उसे ले जा कर स्पर्श करवाकर पूजा अर्चना कर रहा है। मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र ने कहा कि यह निंदनीय है। इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है। इस संबंध में उन्होंने मुख्य कार्याधिकारी को आदेश दिया कि ऐसी अवांछित गतिविधियों पर रोक लगे तथा ऐसे कृत्य करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।