STF ने दी पुलिस कांस्टेबल और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा को हरी झंडी

हाल ही में हुई पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा एहतियातन रोकी गई पुलिस कांस्टेबल और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा को एसटीएफ ने (STF) हरी झंडी दे दी है। एसटीएफ की हरी झंडी के बाद अब आयोग जल्द ही पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। साथ ही फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा आगामी 22 जनवरी को होगी।

बीती 8 जनवरी को हुई पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी करने और फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा प्रक्रिया पर अंतरिम रोक लगा दी थी। आयोग ने एसटीएफ को पत्र भेजकर इन दोनों भर्तियों की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था।

बीते रोज एसटीएफ ने दोनों भर्तियों को हरी झंडी दिखा दी जिसके बाद पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट और फारेस्ट गार्ड परीक्षा का रास्ता साफ हो गया।

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा को एसटीएफ ने (STF) हरी झंडी दे दी है।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत, ने बताया कि एसटीएफ की फॉरेस्ट गार्ड व पुलिस कांस्टेबल को क्लीयरेंस मिलने के बाद प्रक्रिया शुरू हो गई है। एई, जेई, प्रवक्ता भर्ती की प्रक्रिया भी चलती रहेगी।

बीती 18 दिसंबर को 1521 पदों के लिए 413 केंद्रों पर हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में एक लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 22 जनवरी को 894 पदों पर  होने वाली फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के लिए दो लाख 10 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस परीक्षा के लिए आयोग ने 610 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।

इस बीच आयोग ने एई, जेई और प्रवक्ता भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया भी जारी रखने का निर्णय लिया है। इन परीक्षाओं को लेकर भी सवाल उठ रहे थे जिसके बाद आयोग ने कहा था कि एसटीएफ से मिलने वाले साक्ष्यों पर निर्णय लिया जाएगा। बीते रोज एसटीएफ की रिपोर्ट के बाद आयोग ने इन तीनों भर्तियों की प्रक्रिया आगे बढ़ाने को कहा है।

यह भी पढ़ें : UKPSC : पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा घोटाले की इनसाइड स्टोरी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button