भर्ती परीक्षाओं में धांधली के विरोध में कांग्रेस का प्रदेशभर में प्रदर्शन
उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में लगातार हो रही धांधली को लेकर कांग्रेस ने आज प्रदेशभर में प्रदर्शन किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने नैनीताल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने हद्वानी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहारदून में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया।
उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा में प्रदर्शन किया। वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने देहरादून स्थित कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता कर सरकार को घेरा।
देहरादून के गांधी पार्क में हुए प्रदर्शन में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, केदारनाथ से पूर्व विधायक मनोज रावत, पार्टी प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने सभी भर्ती घोटालों की हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई से जांच करवाने की मांग की।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में लगातार उजागर हो रहे घोटालों ने राज्य सरकार की नाकामी को उजागर कर दिया है।
उन्होंने कहा कि एक-एक करके परीक्षाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं और प्रदेश का युवा लाचार होकर अपने सपने ध्वस्त होते हुए देखने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि सभी भर्ती परीक्षाओं की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जोशीमठ संकट को लेकर भी धामी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गहरी-गहरी सुरंगे खोद कर जोशीमठ ही नहीं बल्कि अन्य नगरों को भी संकट के मुहाने पर खड़ा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान खनन और शराब के कारोबार पर है।
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि राज्यहित में, युवाओं के भविष्य के लिए वे निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस इस वक्त युवाओं के साथ खड़ी नहीं होगी, तो इतिहास में कांग्रेस को भी कोसा जाएगा।
इस दौरान कांग्रेस पार्टी की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि भर्तियों में जिस तरह से गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं, उससे राज्य के युवा खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के हित में कांग्रेस पार्टी द्वारा आज पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया गया।
यह भी पढ़ें :तो, उत्तराखंड में 2014 से पूर्व के शहीद आश्रितों को नहीं मिलेगें 10 लाख रुपये ! अध्यादेश लाने की तैयारी में सरकार